जिंदगी क्या है कोई समझाए मुझे
यकीन नहीं आता यकीन दिलाए मुझे
गरज के बरसते नहीं है बादल
बादलों से कहो बरस के दिखाए मुझे
मुट्ठी में रेत नहीं होती है कैद
उस रेत की तरह कोई बनाए मुझे
ताकत कोई नुमाइंदिस की चीज नहीं
इसको दूसरों पे आजमाने से बचाए मुझे
सख्त मिजाज रखकर कुछ ना सीख पाऊंगा
सीखने के लिए झुकना कोई सिखाएं मुझे
यकीन नहीं आता यकीन दिलाए मुझे
गरज के बरसते नहीं है बादल
बादलों से कहो बरस के दिखाए मुझे
मुट्ठी में रेत नहीं होती है कैद
उस रेत की तरह कोई बनाए मुझे
ताकत कोई नुमाइंदिस की चीज नहीं
इसको दूसरों पे आजमाने से बचाए मुझे
सख्त मिजाज रखकर कुछ ना सीख पाऊंगा
सीखने के लिए झुकना कोई सिखाएं मुझे
No comments:
Post a Comment