Sunday, January 3, 2021

वो बात अपनी निभाये जा रही है


वो बात अपनी निभाये जा रही है
हम हैं की झूठ बोले जा रहे हैं
वो मेरे क़रीब आते जा रही है
हम हैं की उनसे दूर जा रहे हैं
वो रिश्तों में बंधे जा रही है
हम हैं कि दुनियाँ की परवाह किये जा रहे हैं
वो मुझे अपना बनाये जा रही है
हम हैं की उन्हें ग़ैर समझ रहे हैं
वो मेरी खुशियाँ संजोये जा रही है
हम हैं की उन्हें समझ नहीं रहे हैं
वो मेरे साथ जीना चाह रही है
हम हैं की उसके बग़ैर जीना चाह रहे हैं
बात बस इतनी सी है कि
हम उन्हें समझाना नहीं चाहते 
और वो समझन नहीं चाहती
उनके बगैर हम जीना नहीं चाहते
वो है की इस बात को समझना नहीं चाहती
          vinod kushwaha

No comments:

Post a Comment

बचपन बच्चों जैसा होना चाहिए

बरसात के दिनों में क्लास में बच्चों को घर जा के बरामदे और बंगले में बैठ के पढ़ने की बातें सुनते हुए हमने घर जा के त्रिपाल को बांस के खंभों म...