Sunday, March 29, 2020

यह कैसी है दिल्ली भाई।

यह कैसी है दिल्ली भाई।
हमको कुछ समझ न आई।।

पहाड़गंज में 'पहाड़' नहीं
दरियागंज में 'दरिया' नहीं।।

चाँदनी चौक में कहाँ चाँदनी?
और धौला कुआँ में 'कुआँ' नहीं।।

नई सड़क पुरानी दिल्ली ।
और किला पुराना नई दिल्ली में।।

बेसहारों को भगाती दिल्ली
मजबुरो को तड़पाती दिल्ली

भुखो को ललचाती दिल्लीः
काय को दिल्ली रे साला यहां तो दिल ही नहीं

No comments:

Post a Comment

बचपन बच्चों जैसा होना चाहिए

बरसात के दिनों में क्लास में बच्चों को घर जा के बरामदे और बंगले में बैठ के पढ़ने की बातें सुनते हुए हमने घर जा के त्रिपाल को बांस के खंभों म...