Friday, June 5, 2020

कौन आएगा यहाँ कोई न आया होगा

kaif Bhopali famous ghazal mera darwaza hawaon ne hilaya hoga

कौन आएगा यहाँ कोई न आया होगा 

मेरा दरवाज़ा हवाओं ने हिलाया होगा 


दिल-ए-नादाँ न धड़क ऐ दिल-ए-नादाँ न धड़क 

कोई ख़त ले के पड़ोसी के घर आया होगा 


इस गुलिस्ताँ की यही रीत है ऐ शाख़-ए-गुल

तू ने जिस फूल को पाला वो पराया होगा 


दिल की क़िस्मत ही में लिक्खा था अंधेरा शायद 

वर्ना मस्जिद का दिया किस ने बुझाया होगा 


गुल से लिपटी हुई तितली को गिरा कर देखो 

आँधियो तुम ने दरख़्तों को गिराया होगा


खेलने के लिए बच्चे निकल आए होंगे 

चाँद अब उस की गली में उतर आया होगा 


'कैफ़' परदेस में मत याद करो अपना मकाँ 

अब के बारिश ने उसे तोड़ गिराया होगा

No comments:

Post a Comment

बचपन बच्चों जैसा होना चाहिए

बरसात के दिनों में क्लास में बच्चों को घर जा के बरामदे और बंगले में बैठ के पढ़ने की बातें सुनते हुए हमने घर जा के त्रिपाल को बांस के खंभों म...