Sunday, November 15, 2020

अपना हिस्सा

अपना हिस्सा

अपने हिस्से में लोग
हिस्सा का गणित करते हैं
और जहां नहीं जाना चाहिए
तय नहीं करना चाहिए
उन वर्जित क्षेत्रों में
वे घुस जाते हैं
और बना लेते हैं
अपने लिए पूरा हिसाब.

वे जो
गंदे से बीनते है कचड़े
और वे जो
धूल उड़ाते हैं मारुती से
अपने हिस्से का धूप
रख लेते हैं अपने पास
फर्क की चादर में
पहला काला-कलूटा होकर
ताकता है
अपने हिस्से के आकाश को
दूसरा उड़ाता है गुब्बारा
सेंकते है सागर किनारे
अपने नर्म नाजुक देह को.

अभी हिसाब के खाते में
चंद्रमा नहीं आया है
ना ही सूरज
पेड़ तो नीलाम हो चुके हैं
और नदी
कसमसाती रहती है दिन-रात
अपने जंजीरों से खुलने के लिए.

अभी रोटी की बात
कुछ देर टल गई है
बात हो रही है मंगल की
और वे
अपने हिस्से का मंगल चाहते हैं
जहां सूखी रोटी की जगह
कॉकटेल पार्टी की हुड़दंग हो.

समय की घड़ी
अभी बूढ़ी नहीं हुई है
बूढ़ा गए हैं हम
जिसे अपने हिस्से का
न धूप
न पानी
न रोटी
ना ही फुटपाथ मिल पाता है.

No comments:

Post a Comment

पूर्वांचल एक्सप्रेस

            V inod Kushwaha   हर नई पीढ़ी आती है बड़ी होती है और कोई एक्सप्रेस पकड़ती है दूर दराज शहर को चली जाती है। सदियों से ये हमारी...