Tuesday, November 17, 2020

जिंदगी की राह

जिंदगी की राह पर
शूल की चिंता
अभी कहाँ छूटी है
बूढ़े बरगद की उस छाँव में
जहाँ मातम की हवा
सरसराते पत्तों को छेदकर
मेरी खिड़की से आ टकराती है.

अभी जीवन के सपने
टूटे तारों में कहीं अटके हैं
और वसंत की पंखुड़ियों ने
नदी के पुल से झांककर
लहरों में अपना चेहरा कहाँ ढूंढा है
अभी-अभी के छलावे ने
उलझा दिये हैं सारे गणित.

अभी शेष का अंतिम प्रहर
नहीं उतर सका है जीवन में
मिट्टी के खिलौनों से
मुन्ना कहाँ खेल पाया है ठीक तरह
और तुम कहते हो
छेद हो गया है मेरे वसंत में.
     Vinod kushwaha

No comments:

Post a Comment

पूर्वांचल एक्सप्रेस

            V inod Kushwaha   हर नई पीढ़ी आती है बड़ी होती है और कोई एक्सप्रेस पकड़ती है दूर दराज शहर को चली जाती है। सदियों से ये हमारी...