Wednesday, June 19, 2019

चमकी बुखार और बिहार सरक

                                         Acute encephalitis syndrome (AES) चमकी बुखार

                                                                                                                                144
चमकी बुखार और बिहार सरकार 
उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर व आसपास के जिलों में एईएस (चमकी-बुखार) से बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है। कुछ दिनों से जैसे की आप लोग आये दिन न्यूज़ में देख रहे है या पढ़ रहे है की क्या हालात है बिहार की सरकारे कोशिश बहुत कोशिश कर रही हालात सुधारने की  बस न्यूज़ और अखबारों में हकीकत जा के देखे तो कुछ और ही है , इसी पे मैंने कुछ लाइन लिखी है अच्छी लगे तो शेयर जरुरे करे.और मेरे ब्लॉग को follow  और subscribe भी करे 

         

           

     चमकी बुखार


हर गली हर घरो से निकल रही है चीखे
कही गलिया सुनी हो रही है
कही गोद सुने हो रहे है
चिक्क पुकार मची है जोर सोर से हाला है
धमक पड़ी है चमकी इस बार बिहार के गलियारों में
सुख नही रहे किसी के नैनो के अंशु
बेपरवाह मौज है सता  के गलियारों में हो रही है चर्चा बस
न्यूज़ और अखबारों में, कैसे कहू में कोसिसे जरी है सरकारों में
जिसके हाथ में बिहार की स्वस्थ बिभाग
उसको बस दिख रही अबकी बार बस मेरी सरकार
तड़प रहे है बचे बिलख रही है मताएँ उनकी
सुनने वाले सुन रहे और देख रहे बस क्रिकेट का समाचार

वह रे बिहार, वह रे बिहार, वह रे बिहार की नितीश सरकार



No comments:

Post a Comment

बचपन बच्चों जैसा होना चाहिए

बरसात के दिनों में क्लास में बच्चों को घर जा के बरामदे और बंगले में बैठ के पढ़ने की बातें सुनते हुए हमने घर जा के त्रिपाल को बांस के खंभों म...