Sunday, December 27, 2020

वो बोलती बहुत है,

चंद बातें, मुलाकातें,
बेरहम ये रातें,
ख़ामोश सी तेरी बातें
मै जागु सारी रातें
वो बोलती बहुत है,
पर ख़ामोशी हर तरफ़ हैं..
मेरा महसूस करना, उसका हर रंग बदलना,
पल में रूलाना, फिर हर ग़म भुलाना..
मै ढुढू तुझसे बात करने का बहाना

कभी दिन भर की जिंदगी,
तो कभी जिंदगी भर चलती..
हर उलझन में उस से ही,
मुझ को राहत हैं मिलती..
बस ऐसी ही तो हैं,
हर रोज़ की कहानी..
कभी उसकी ज़बानी,
तो कभी मेरी ज़बानी..

कभी उसको मैं पढ़ता,
कभी खुद से पढ़ाती..
वो किताब सी है वो, 
मेरी हर रात की हैं साथी..
इक किताब, जो बस नाम हैं बदलती,
सिखाती बहुत कुछ,
बस अंजाम हैं बदलती..
बस ऐसी ही तो हैं,
हर रोज़ की कहानी..
कभी उसकी ज़बानी,
तो कभी मेरी ज़बानी..

No comments:

Post a Comment

पूर्वांचल एक्सप्रेस

            V inod Kushwaha   हर नई पीढ़ी आती है बड़ी होती है और कोई एक्सप्रेस पकड़ती है दूर दराज शहर को चली जाती है। सदियों से ये हमारी...