Friday, October 13, 2023

अस्तित्व

रेगिस्तान में पानी की कमी है
लिहाजा वहां पेड़ो की पत्तियों ने कठोर 
काटें बनकर बचाया अपना अस्तित्व;
जिनके जीवन में प्रेम की कमी है
वे स्वयं को बचाने के लिए पत्थर में
तब्दील जाते हैं। कठोर होने का मतलब निष्क्रीय
होना नहीं हैं। कठोर होना टुटने से बचना भी है।


No comments:

Post a Comment

पूर्वांचल एक्सप्रेस

            V inod Kushwaha   हर नई पीढ़ी आती है बड़ी होती है और कोई एक्सप्रेस पकड़ती है दूर दराज शहर को चली जाती है। सदियों से ये हमारी...