Wednesday, December 9, 2020

बरसो पुरानी सी वो यादें थी

बरसो पुरानी सी वो यादें थी
एहसास तो उसका क्या ही कहे आज हम

कुछ दिलचस्प सी उसकी बातें थी
जिक्र तो उसका क्या ही करे आज हम

वाक़िफ थे जिसके मुक्कदर से
फरियाद तो उसकी क्या ही करे आज हम

मासूम सी जिसकी मुहब्बत थी
नुमाइश तो उसकी क्या ही करे आज हम

हकीकत सी थी वोह ज़िंदगी की
दर्द उसका क्या ही कहे आज हम

खुद लफ्जो की वोह मल्लिका थी
अफसाना तो उसका क्या ही लिखे आज हम
  

No comments:

Post a Comment

पूर्वांचल एक्सप्रेस

            V inod Kushwaha   हर नई पीढ़ी आती है बड़ी होती है और कोई एक्सप्रेस पकड़ती है दूर दराज शहर को चली जाती है। सदियों से ये हमारी...