Tuesday, February 1, 2022

हर हक मांगने वाला देशद्रोही हो गया

एक पल के लिए मैं मान लेता हूँ
लाठी से सत्याग्रह  आया था
लेकिन नमक की वह लाठी क्रूर नहीं थी,
तुमने उसी लाठी का नमक खाकर
आज परिभाषा बदल दी-  की
"प्रजा की पीठ पर इतनी लाठियाँ बरसा दो
कि उसे समझ आ जाए 
सरकार उनके माँगों से नहीं
पीठ पर पड़े निशानों से चलती हैं।"
ताकि फिर कोई अपना हक मांगने के
लिए सरकार के खिलाफ आवाज न उठायें
परन्तु सरकारें यह भूल रही है कि
इन्कलाब का वह रक्त आज भी
क्रन्तिकारी हृदय में दौड़ रहा है
ये लाठियाँ पीठ पर नहीं
पेट पर मारी जा रही हैं,
भविष्य में जिस दिन रोटी की तलाश में
भूख की आँच तेज़ हो जाएगी
उस दिन लाठी तुम्हारे शासन पर चलेगी
और हक़ छीनने का देशद्रोह तुम्हारे सर मढ़ा जाएगा
सरकारों ने इक नई तकनीक विकसित कर ली हैं
जिससे की हर हक मांगने वाला व्यक्ती देशद्रोही हो 
जाता हैं । 

No comments:

Post a Comment

पूर्वांचल एक्सप्रेस

            V inod Kushwaha   हर नई पीढ़ी आती है बड़ी होती है और कोई एक्सप्रेस पकड़ती है दूर दराज शहर को चली जाती है। सदियों से ये हमारी...